ओपन कैप निर्माण हेतु लगभग 6 एकड़ भूमि आवंटित की, ग्राम छतवई ऑगनवाडी केन्द्र राशन दुकान, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनाने के लिए कार्यवाही करने के दिए निर्देश
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने आज सोहागपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत छतवई का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम छतवई में गेहू के भण्डारण हेतु ओपन कैप निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया तथा ओपन कैप निर्माण हेतु सही स्थान पाये जाने पर कलेक्टर ने ओपन कैप निर्माण हेतु लगभग छः एकड भूमि खादय एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को आवंटित की। ग्राम छतवई के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने गेहू उपार्जन की तैयारियों के संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शहडोल जिले में 25 मार्च 2020 से गेहू का उपार्जन प्रारंभ कर दिया जाएगा जिसकी तैयारियां की जा रही है। चर्चा के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 25 मार्च 2020 से गेहूं उपार्जन के लिए सभी उपार्जन केन्द्रों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। किसानों के लिए उपार्जन केन्द्रों समुचित बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, समुचित बारदाने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से ग्राम छतवई के ऑगनवाडी केन्द्रो राशन दुकान, उप स्वास्थ्य केन्द्र आदि के संबंध में जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत छतवई में राशन दुकान हेतु शासकीय भवन, ऑगनवाडी केन्द्र भवन एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र की बॉउण्ड्रीवाल बनाने की कार्यवाही प्राथमिकता से कराया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत छतवई के ग्राम छतवई के सचिव से ग्राम में कराए गए निर्माण कार्यों की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान एस.डी.एम. सोहागपुर श्री मिलिंद नागदेवे, तहसीलदार सोहागपुर श्री बी.के. मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री कमलेश टाण्डे़कर एवं अन्य अधिकारी भ्रमण के दौरान उपस्थित रहें।